घर से नाराज होकर हरियाणा से हरिद्वार भागकर आये 02 नाबालिग बच्चों को हरिद्वार पुलिस ने किया रेस्क्यू, हरियाणा पुलिस ने एस एस पी हरिद्वार से किया था संपर्क, गली गली घाट घाट घूमकर हरिद्वार पुलिस ने बच्चों को किया सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया बच्चों के परिजन ने किस प्रकार पुलिस की कृतज्ञता प्रकट की: देखें वीडियो
दिनांक 18.08.2025 को एसएसपी हरिद्वार को सूचना मिली कि दो नाबालिग बालक अपने घर से हरियाणा (कुरुक्षेत्र) से भागकर हरिद्वार पहुँचे हैं और उनकी लोकेशन हरकी पैड़ी क्षेत्र में आ रही है। वह घर से नाराज होकर निकले हैं जिस करण घर वाले काफी परेशान हो रखे हैंl सूचना की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए SSP हरिद्वार द्वारा एसएचओ कोतवाली नगर को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान मै बच्चों की तलाश हेतु टीमें बनाकर लगाने को आदेशित किया। जिस पर पुलिस द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्र के सभी घाटों पर सघन चेकिंग की गई। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से cctv पर भी सर्च अभियान चलाया गया जिस पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों नाबालिग बालकों को हर की पैड़ी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर कोतवाली लाया गया।
प्राथमिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बच्चों को पढ़ाई -लिखाई के लिए परिजन द्वारा डाटा गया था साथ ही बच्चों द्वारा मोटरसाइकिल की माँग पूरी न होने के कारण नाराज होकर हरिद्वार चले आये थे। पुलिस द्वारा परिजनों को हरियाणा से बुलाकर दोनों नाबालिगों को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर SSP हरिद्वार व हरिद्वार पुलिस की त्वरित रिस्पांस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
एसएसपी हरिद्वार की सभी माता-पिता/अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और समय-समय पर उनके व्यवहार व आवश्यकताओं पर संवाद करें, पढ़ाई के लिए अधिक प्रेशर ना करें ताकि ऐसे कदम उठाने से रोका जा सके।

