चरित्र निर्माण में युवा पीढ़ी पर आधुनिक संचार माध्यमों का हो रहा है असर: डॉ पुष्पा रानी वर्मा,श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान ने वजीराबादी स्कूल खड़खड़ी किया व्याख्यान एवं सम्मान समारोह आयोजित।

शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान ने किया व्याख्यान एवं सम्मान समारोह आयोजित

राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीराबादी खड़खड़ी में आज वृहस्पतिवार को
श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान हरिद्वार द्वाराव्याख्यान एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का मुख्यातिथि नगर निगम मेयर किरण जैसल,मुख्य वक्ता डॉ. पुष्पा रानी वर्मा,नगर निगम पार्षद सुमित चौधरी,प्रधानाचार्य सरिता सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ अशोक गिरि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को मुख्यवक्ता डा. पुष्पा रानी वर्मा ने आज की युवा पीढ़ी पर आधुनिक संचार माध्यमों का पड़ता प्रभाव विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि मोबाईल से अच्छी शिक्षा लेनी चाहिए और मोबाईल का दुरुप्रयोग नहीं करना चाहिए,हमें मोबाईल में केवल अच्छी प्रवृति के कार्यक्रम देखने चाहिए, मोबाईल जहा सुविधा प्रदान कर रहा तो वही दूसरी ओर अपराध को भी बढ़ावा दे रहा है,बच्चों को केवल शिक्षा की बढ़ावा देने के लिए मोबाईल का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाईल के द्वारा जहा सुविधा उपलब्ध हो रही तो वहीं दूसरी ओर मोबाइल मेरठ के मुस्कान जैसे कांड को भी बढ़ावा दे रहे हैं,बच्चों को भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए मोबाईल का प्रयोग करना चाहिए।

मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर किरण जैसल ने कहा कि संचार के माध्यम मोबाईल का प्रयोग केवल अच्छे कार्यों के लिए करना चाहिए और शिक्षा के लिए आवश्यक रूप से मोबाईल का प्रयोग करना चाहिए और मोबाईल का गलत प्रयोग नहीं करना चाहिए,
पार्षद सुमित चौधरी ने कहा कि बच्चों को अपने भविष्य निर्माण में संचार के माध्यम मोबाईल का प्रयोग जीवन चरित्र बनाने में करना चाहिए।कार्यक्रम में कक्षा 6,7,8 व 9 की छात्राओं को सम्मानित किया, कार्यक्रम में काव्य -पाठ कु• कवीशा और कु• अपराजिता ने किया। संचालन श्रीमती संगीता कुलाश्री ने किय। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर नगर निगम पार्षद सुमित चौधरी,अभिषेक गुप्ता,दीपक मेहता,दीनदयाल दीक्षित,प्रदीप शर्मा,प्रमोद गिरि,अपराजिता, सबरनी सोलंकी,अंजुम नेगी,हेमलता,संगीता कुलश्री,दिव्या चौधरी,सोनिया मोहन,नीना मिश्रा,राहुल मंमगाई,महेश,सहित विद्यालय की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.