उत्तराखंड में यहां एक वाहन पर बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हो गई, तीन घायल हुए।

उत्तराखंड दुर्घटना

आज मंगलवार को रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाइवे पर एक वाहन पहाड़ी से पत्थर गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार अन्य तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं।

रुद्रप्रयाग जनपद से एक दुखद घटना सामने आई है। रतूड़ा पुलिस लाइन के पास एक चलती हुई गाड़ी पर अचानक एक विशाल बोल्डर गिर गया, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि यह वाहन देवाल से देहरादून की ओर जा रहा था, और रास्ते में यह हादसा हो गया। घायलों को उपचार हेतु निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।  वर्षा से पहाड़ों पर भूस्खलन की समस्या बनी रहती है इसलिए वहां ध्यान से सफर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *