पिता के लिए अपशब्द सुनने के बाद दीपक ने की थी डंडे से पीटकर राजेश की हत्या, हरिद्वार पुलिस किया खुलासा ।

Police अपराध हरिद्वार

डंडे से पीटकर दीपक ने की थी राजेश की हत्या।हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के डर से रात दिन खेतो में दुबका था हत्यारोपी, पिता के लिए अनुचित शब्दों के इस्तेमाल से गुस्सा बेटे ने उठाया था खौफनाक कदम, सिर पर डंडे के घातक वार के चलते अस्पताल जाते समय राजेश की हुई थी मौत, भागने की फिराक में था हत्यारोपी, पुलिस ने योजना को किया विफल, तलाशी अभियान के दौरान हत्थे चढ़े हत्यारोपी से डंडा व मृतक का मोबाइल बरामद, दो दिन पहले हुआ था झगड़ा, क्या बोले एसएस देहात शेखर सुयाल ने बताया यह कारण देखें वीडियो


दिनांक 09.08.2025 को चौकी सुल्तानपुर पर सूचना मिली कि भिक्कमपुर जीतपुर में दो व्यक्तियों में लड़ाई झगडा हुआ है जिसमे एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचा तो ये जानकारी सामने आयी कि दीपक नामक युवक ने बहस और मारपीट के दौरान राजेश को गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिसकी अस्पताल ले जाते हुए मृत्यु हो गयी। मृतक के भतीजे शुभम कुमार की शिकायत पर कोतवाली लक्सर में दीपक उपरोक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 816/25 धारा 103 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
एसएसपी ने दिए हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश-
ग्रामीण अंचल में बसे लक्सर क्षेत्र के गांव में घटी इस घटना की गम्भीरता को देखते  हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा घटना के शीघ्र अनवारण व हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए एसपी देहात शेखर सुयाल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी देते हुए पुलिस टीम का गठन किया।
गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुचकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए फिल्ड यूनिट टीम को बुलाकर मौके से पुख्ता साक्ष्यों का संकलन करते हुए मौके से फरार हत्यारोपी की तलाश शुरु की। साथ ही साथ आरोपी के भागने के संभावित रास्तों की घेराबन्दी कर सघन तलाशी अभियान शुरु करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
ट्यूबवेल में मिला हत्यारोपी-
लगातार दायरा घटाकर भिक्कमपुर व अलावलपुर के खेतों में चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के दौरान सफलता हासिल करते हुए पुलिस टीम ने हत्यारोपी दीपक को दिनांक 10.08.2025 को अलावलपुर चौक से ब्रहमपुर रोड़ पर बने ट्यूबेल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशांदेही पर मारपीट के दौरान पहनी खून से सनी हुई कमीज, प्रयुक्त डंडा व मृतक का मोबाइल भी बरामद किया।पुलिस ने बताया हत्या कायह कारण

दिनांक 09.08.2025 की रात बच्चों के रिश्तेदारी में जाने पर मृतक के बुलावे पर दीपक शराब पीने राजेश के घर गया। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच पूर्व में गांव मे हुए झगड़े को लेकर हुई बहसबाजी में मृतक द्वारा हत्यारोपी के पिता के बारे में अपशब्द कह उसे अपने घर से निकल जाने की बात कहने पर दीपक ने अपना आपा खो दिया और अपने घर से गुस्से में डंडा आकर लाकर शराब के नशे में चारपाई पर बैठे राजेश के सर पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने गंभीर रूप से घायल हो चुके राजेश का मोबाइल भी ले लिया ताकि वह किसी से मदद न मांग सके। 

घटना की जानकारी होने पर गांव में शोरगुल होता देख मृतक खेतो के रास्ते भागकर भिक्कमपुर से फतवा रोड़ पर पानी से भरे खेत के पास पहुंचा जहां पास ही बने झोपडे में छिपकर उसने रात बितायी। आरोपी ट्यूवैल के पास छिपकर आने जाने वाले लोगों पर नजर भी रख रहा था ताकि किसी पहचान वाले भरोसेमंद आदमी के मिलने पर पैसो का इंतजाम कर कही दूर फरार हो सके।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 816/2025 धारा 103 /238 बी0एन0एस0 
विवरण आरोपित-
दीपक पुत्र रामअवतार निवासी भिक्कमपुर जीतपुर लक्सर जनपद हरिद्वार 
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण
2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3- उ0नि0 नवीन चौहान
4- उ0नि0 कर्मवीर सिहं
5- हे0कानि0 रियाज अली
6- हे0कानि0 विनोद कुण्डलिया
7- कानि0 अजीत तोमर
8- कानि0 अमित रावत
9- कानि0 रघुनाथ पंचपाल
10- कानि0 संजय पंवार
11- कानि0 विनय थपलियाल
12- कानि0 रवि राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *