बीती रात पूरे उत्तराखंड में अनेक स्थान पर जमकर बारिश हुई, हरिद्वार में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।आगामी चार-पांच दिन दिन भी बारिश की दौर चलने की संभावना है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 11 अगस्त को हरिद्वार ,देहरादून ,टिहरी, पौड़ी ,उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत जिलों में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है इसलिए पूरे प्रदेश में कहीं माध्यम और कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। 13 और 14 अगस्त को भी प्रदेश के कई जनपदों में मौसम का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में हरिद्वार में 242 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके अलावा टिहरी, चमोली और देहरादून जनपदों में भी भारी वर्षा हुई है। उत्तराखंड के अनेक पर्वतीय स्थान पर यातायात सेवाएं प्रभावित हैं और इस बारिश के दौर से मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है ।मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी करते हुए लोगों को नदी नालों के किनारो से दूर रहने की सलाह दी गई है।


