मेयर किरण जैसल ने बरसात में जलभराव से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले भगत सिंह और चंद्राचार्य चौक क्षेत्र का आज बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक एवं व्यापारियों ने मेयर को अवगत कराया कि क्षेत्र में नालों की ठीक ढंग से सफाई नहीं होने के कारण जलभराव के समय स्थिति अधिक खराब हो जाती है। नालों कूड़ा करकट जमा होने के कारण दुकानों और आसपास की कालोनियों में घरों में भी पानी भर जाता है। मेयर किरण जैसल ने कहा कि जलभराव की जटिल समस्या लंबे समय बनी हुई है। जिसका समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। समस्या का समाधान होने के बाद लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेयर ने व्यापारियों को नालों की दोबारा सफाई कराने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को नालों की सफाई की जांच करने और पूरी तरह सफाई कराने के निर्देश भी दिए।



