पूरे उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अनुमान है मौसम विभाग ने 5 दिन का पूरा अनुमान जारी करते हुए आज के लिए पूरे प्रदेश में मौसम का रेड अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है पूरा अनुमान के आधार पर प्रदेश के हरिद्वार देहरादून सहित कई जनपदों में स्कूलों का अवकाश भी घोषित कर दिया गया है जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी भी जारी की जा रही है ।
नदी किनारे रहने वाले लोगों को हटाया जा रहा है और चेतावनी दी जा रही है।आपदा प्रबंधन की टीम सक्रिय मोड पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन भी पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।पिछले 24 घंटे में मालदेवता और नरेंद्र नगर में सर्वाधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। हरिद्वार में भी भारी वर्षा हुई है।



