हरिद्वार एथेलेटिक्स एसोसिएशन और स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा  डॉ ललित के भनोट  के जन्मदिवस को एथलेटिक्स डे आफ इंडिया के रूप में मनाया गया।

खेल सम्मान हरिद्वार

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन हरिद्वार एवम् डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार  के  संयुक्त तत्वाधान में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के भीष्म पितामह डॉ ललित के भनोट  के जन्मदिवस को एथलेटिक्स डे आफ इंडिया के रूप में मनाया। गया  ।जन्म दिवस के अवसर पर प्रात काल गोल्डन माइन रन  का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष जयध्वज सैनी  के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर किया गया । दौड़ प्रतियोगिता सैनी आश्रम आर्य नगर हरिद्वार से शुरू होकर  आर्यनगर चौक होते हुए वापस सैनी आश्रम पर समाप्त हुई।  दौड़ प्रतियोगिता में दिव्य प्रेम सेवा मिशन  और योग धाम आर्य नगर हरिद्वार के खिलाड़ियों का  शानदार प्रदर्शन रहा। बालिका वर्ग में रजनी पहले, शुभी दूसरे  तृप्ति तीसरे  आस्था चौथे तृष्णा  पांचवें पांचवें रूबी छठे  स्थान पर कीरही। बालक वर्ग में हेमंत प्रथम ,हेरन दूसरे ,रवि तीसरे ,राकेश चौथे ,सचिन पांचवें और विवेक छठे स्थान पर रहे ।इसके अतिरिक्त 11 वे स्थान तक के खिलाड़ियों को पूर्व डीएसपी जगदीश लाल सैनी,धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश मिश्रा , डॉ  भीम सिंह सैनी ,जयध्वज सैनी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष  कपिल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ,धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट, राजेश मिश्रा , मुस्कान थापा,सचिन आर्य प्रधान टाइम्स, डॉ  भीम सिंह सैनी ,जयध्वज सैनी,  पूर्व डीएसपी जगदीश लाल सैनीआदि सहित अनेक बच्चे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव भारत भूषण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष  कपिल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया डॉ ललित के भनोट के जन्मदिन के अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारी द्वारा दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल में पूजा अर्चना कर और गंगा जी में दुग्धाभिषेक और पुष्पांजलि अर्पित कर  उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना  और परिवार की खुशहाली की कामना की गए। जिसमें मुख्य रूप से सचिव भारत भूषण, धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य,पुष्प राज पांडे पूर्व अध्यक्ष नेपाल विद्यार्थी संघ ,पदमा पांडे अध्यक्ष गोरखाली महिला कल्याण समित हरिद्वार, राजेश मिश्रा,मुस्कान थापा,सचिन आर्य , पुष्पेंद्र चौधरी आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *