उत्तराखंड पंचायत चुनाव में 21 साल की प्रियंका नेगी सबसे कम उम्र में बनी  मुख्यमंत्री धामी के गोद लिए गांव की ग्राम प्रधान ।

उत्तराखंड राजनीति शिक्षा

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में गैरसैंण विकासखंड के आदर्श ग्राम सारकोट की 21 वर्षीय प्रियंका नेगी प्रधान पद पर विजयी निर्वाचित हुई हैं। प्रियंका ने बताया कि उन्होंने राजनीति शास्त्र से ग्रेजुएशन किया है।

सारकोट गांव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोद लिया हुआ है। उत्तराखंड में आज पंचायत चुनाव के परिणाम का दिन है. राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण ब्लॉक में राज्य की सबसे कम उम्र की यानी 21 साल की युवती ग्राम प्रधान बनी हैं।

प्रियंका नेगी ने बताया कि वह राजनीति शास्त्र से ग्रेजुएट हैं और अपनी ग्राम सभा का विकास करना चाहती हैं। सीएम धामी को भी उनके प्रधान बनने पर गर्व होगा, क्योंकि सबसे कम उम्र में प्रधान बनने का कीर्तिमान उनके गोद लिए गांव की प्रियंका नेगी ने जो बनाया है।

प्रियंका नेगी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं कि उन्होंने उनके गांव को गोद लिया है. प्रियंका नेगी ने कहा कि वो अपने गांव की महिलाओं व युवाओं के लिए काम करना चाहती है, वो अपने गांव की महिलाओं को नई पहचान दिलाना चाहती है। वहीं उन्होंने कहा कि आज युवा नशाखोरी की ओर बढ़ रहा है, उन्हें रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार मुहैया कराई जाने की आवश्यकता है. उनके पिता इससे पूर्व 2 बार गांव के प्रधान रह चुके हैं, उन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया है।

चुनाव जीतने पर प्रियंका ने कहा कि सभी ग्रामवासियों के सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव लड़ा है. गांव के विकास को लेकर भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा की हमारा गांव मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिया गया है, जिसके तहत गांव के सभी घरों पर समान रंग लगाकर एकरूपता का संदेश दिया है. वहीं कई योजनाएं भी शुरू की गयी हैं। उन्होंने कहा की भविष्य में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. वहीं नवयुवकों के लिए बेहतरीन शैक्षिणक माहौल बनाने के साथ ही रोजगार की तैयारी करने वाले युवाओं के वाले लिए भी ग्राम स्तर पर सुविधा जुटाने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *