पूर्व में नोटिस देने के बावजूद भी नहीं हटाया गया था, अतिक्रमण
श्यामपुर पुलिस ने चंडी देवी मंदिर के आसपास महिला सहित 05 के विरुध्द किया प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बल, वन विभाग, मंदिर समिति के अधिकारी एवं सदस्यगण रहे मौजूद।
दुकानों के अतिक्रमण से कभी भी दुर्घटना कारित होकर जान माल की हो सकती थी हानि
हरिद्वार पुलिस ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा वन विभाग, मंदिर समिति के अधिकारी/सदस्यगण एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ माता चण्डी देवी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंदिर के पैदल मार्ग पर दुकानदारों/विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया गया। अनेक दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा से आगे बढ़ाकर दुकान का सामान रास्ते पर फैलाया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में अत्यधिक असुविधा हो रही थी।
इससे पूर्व भी उक्त दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई थी, परंतु उन्होंने जानबूझकर आदेशों की अवहेलना करते हुए मंदिर परिसर में अपनी दुकानों के बाहर सामान लगाकर लोक मार्ग में बाधा उत्पन्न की।
इससे सार्वजनिक मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटना की संभावनाएं भी उत्पन्न हो गई थीं।
इसे देखते हुए थाना श्यामपुर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।


