सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर की प्रबंध कारिणी के चुनाव में उमेश कुमार शर्मा अध्यक्ष राकेश उपाध्यक्ष और भारत भूषण सचिव सहित सात सदस्य निर्वाचित हुए ।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर की प्रबंध कारिणी समिति के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित आठ सदस्यों का चुनाव किया गया दो सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं अध्यक्ष पद पर उमेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा,सचिव भारत भूषण और कोषाध्यक्ष शरद चंद्र के अलावा सदस्य पद के लिए जय ओम गुप्ता, प्रवीण कपिल ओम प्रकाश रविंद्र चौहान श्रीमती सर्वेश चौहान नेपाल गुप्ता और अवधेश शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए हैं । यह जानकारी देते
सामुदायिक केन्द्र शिवालिक नगर (रजि०-UK0680805201000131) रानीपुर हरिद्वार की प्रबन्धकारिणी समिति के हुए चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि चुनाव कोऑर्डिनेटर रविंद्र वशिष्ठ और चुनाव अधिकारियों एलएस रावत, ओ पी शर्मा शर्मा, केपी उनियाल, शिवकुमार अग्रवाल,आर के शर्मा और ललित मोहन जोशी की देखरेख में मतदान के द्वारा चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सामुदायिक केन्द्र शिवालिक नगर की प्रबन्धकारिणी समिति के रजिस्ट्रेशन के
पश्चात पहले चुनाव हेतु मतदान 17 दिसम्बर 23 शाम 5.30 तक चला और उसके बाद मतगणा देर रात तक चली।
इस चुनाव में उपाध्यक्ष व 2 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे।
अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहित 8 सदस्य को चुनने के लिये वोट डाले गये थे।
इस चुनाव को सम्पन्न करने के लिये सात सदस्यीय चुनाव समिति मुख्य चुनाव अधिकारी के.पी.सिंह व चुनाव कोर्डीनेटर रविन्द्र वशिष्ठ की देखरेख में चुनावअधिकारियों एल.एस.रावत, ओ.पी.शर्मा, के.पी.उनियाल, शिव कुमार अग्रवालआर.के.शर्मा एवं ललितमोहन जोशी द्वारा मतदान कराया गया।
अध्यक्ष पद हेतु 3 प्रत्याशी शिव कुमार शर्मा ने 412, उमेश कुमार शर्मा
ने 510, एल.एस.रावत ने 457, सचिव पद हेतु 4 प्रत्याशी मनीष जोशी 275,
रविकांत गुप्ता 277, भारत भूषण ने 692, सादा बैठा ने 136, कोषाध्यक्ष
हेतु 3 प्रत्याशी डी.एस.परमार ने 280, एम.पी.सिंह कटारिया 499, शरत
चन्द्र ने 583, प्रथम चरण से सदस्य हेतु 2 प्रत्याशी अवधेश शर्मा 142,
एस.एन.शर्मा ने 80, द्वितीय चरण से सदस्य हेतु 3 प्रत्याशी एन.के.राजू
127, नेपाल गुप्ता ने 193, एकमात्र महिला श्रीमति सर्वेश चौहान ने 250,
चतुर्थ चरण से सदस्य हेतु 3 प्रत्याशी अशोक कुमार त्यागी ने 114 , जय ओम
गुप्ता ने 139, प्रवीण कपिल ने 132 मत प्राप्त किये।

मतगणा पश्चात अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा 510, उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा
निर्विरोध, सचिव भारत भूषण 692 कोषाध्यक्ष शरत चन्द्र ने 583, प्रथम चरण
से 1 सदस्य अवधेश शर्मा 142, द्वितीय चरण से 2 सदस्य नेपाल गुप्ता 193 व
एकमात्र महिला श्रीमति सर्वेश चौहान 250, त्रतीय चरण से 2 सदस्य ओम
प्रकाश व रविन्द्र कुमार चौहान निर्विरोध, चतुर्थ चरण से 2 सदस्य, जय ओम
गुप्ता ने 139 व प्रवीण कपिल ने 132 मत लेकर विजयी रहे।

मतदान दिवस पर अन्य मतदान
अधिकारियों एच.के.शर्मा, ज्ञानेश चंद्र, मनमोहन आनंद, रामकुमार गुप्ता, डी.एन.उनियाल , हरपाल शर्मा, दिनेश कर्णपाल, आर.के.शर्मा, देवाशीष जोशी,
राजकुमार, राजेन्द्र नौटियाल, अशोक कुमार, मनवीर सिंह तोमर, अनिल कुमार
मौर्य, दीपक कुमार ने मतदान व मतगणना सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग किया। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद उपस्थित लोगों ने प्रसन्नता व्यक्ति की चुनाव अधिकारी ने फूल मलाई पहनकर विजय सदस्यों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.