कांवड़ यात्रा में व्यवस्था की भागम भाग के बीच एसएसपी हरिद्वार का मानवीय चेहरा सामने आया । कभी-कभीनन्ही उम्र में घर के सहयोग के लिए बच्चे भी प्रयास करते हैं। ऐसे में रस्सी पर करतब कर रहे बच्चे पर नजर पड़ते ही कप्तान ने रुककर बच्चे को बुलाया और बच्चे को दिया ईनाम ।

https://youtube.com/shorts/rODUcyGugsk?si=xcVzS1Z5HCIRhhYR
कांवड़ मेला क्षेत्र भ्रमण के दौरान अलकनंदा तिराहे से सीसीआर जाते समय कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल को एक नन्हा सा बच्चा रस्सियों के सहारे करतब दिखाते दिखा।
काफिले को वहीं रोक श्री डोबाल ने बच्चे को पुचकारा और नगद इनाम दे साहस की प्रशंसा की। करतब दिखा रहे बेटे ने अपनी मां के साथ कृतज्ञता प्रकट की।
वाकई मजबूरी में कुछ बच्चे कितनी जल्दी बड़े और जिम्मेदार हो जाते हैं।

