सावन की शिवरात्रि से 2 दिन पहले सोमवार को लाखों कांवड़िए हरिद्वार से हुए रवाना, पुलिस प्रशासन निर्धारित रूट पर कांवड़ यात्रियों को दे रहा है प्रवेश।

कांवड़ यात्रा हरिद्वार

सावन कांवड़ मेले में आज और कल के दिन काफी भीड़ भरे रहे।इन दो दिनों में एक करोड़ से अधिक कांवड़िए जल लेकर रवाना हुए। पिछले 24 घंटे में पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 55 लाख कांवड़िए रवाना हुए।यह इस मेले का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। उम्मीद है कल से यह आंकड़ा गिरेगा लेकिन अभी अगले दो दिनों में भी लाखों लोग हरिद्वार पहुंचेंगे लेकिन फिलहाल प्रशासन ने मेले का सर्वाधिक सघन चरण सम्पन्न होने पर राहत की सांस ली है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आज इसके लिए हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की ओर कांवड़ मेले के शेष दिन भी सकुशल संपन्न होने की कामना की। उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से मेले को सम्पन्न कराने में जुटा हुआ है और सबके सहयोग से मेला पूरी तरह सकुशल संपन्न होगा।


सावन के दूसरे सोमवार की संध्या पर तीर्थनगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी पर डाक कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भगवा रंग में रंगे लाखों शिवभक्त आस्था, ऊर्जा और भक्ति से सराबोर होकर मां गंगा का पवित्र जल लेने पहुंचे हैं। गली-गली, सड़क-सड़क शिवभक्तों के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। हरिद्वार पूरी तरह से पैक हो गया है लोग देर रात तक आते रहे।

सावन की सबसे पावन रात यानी शिवरात्रि से पूर्व हर शिवभक्त एक ही संकल्प लेकर आया ,हर की पौड़ी से ही गंगाजल भरकर अपने स्थानीय शिवालय में भोलेनाथ का जलाभिषेक करना। बीते कई दिनों से ये कांवड़िए लगातार हरिद्वार पहुंच रहे हैं और डाक कांवड़िए जल भरते ही दौड़ पड़ते हैं अपने गंतव्य की ओर।

हरिद्वार में आज कांवड़ियों के दल, जयकारों की गूंज, बोल बम के नारों और भगवा ध्वजों की लहराती कतारें हर की पौड़ी पर यह नज़ारा देखने को मिल रहा है।
हरिद्वार प्रशासन ने पूरी तीर्थनगरी को सुरक्षा घेरे में ले रखा है। बेरिकेड्स के माध्यम से डाक कांवड़ियों को निर्धारित रूट से ही प्रवेश दिया जा रहा है। मोटरसाइकिलों को भी बाहर रोका जा रहा है इसके बावजूद कुछ स्थानों पर बाइक शोर और भगदड़ का कारण बन सकती है। हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पल-पल नजर रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *