जल संस्थान की लापरहवाही शिवभक्तों एवं स्थानीय जनता पर भारी-सुनील सेठी। सरकार द्वारा दोगुना बजट जारी करने के बाद भी पानी की सुचारू व्यवस्था करने में नाकाम जल संस्थान विभाग।
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री सहित हरिद्वार जिला अधिकारी को कावड़ मेले के दौरान जल संस्थान द्वारा की जा रही कमियों से करवाया अवगत। सुनील सेठी ने आज ऋषिकुल कावड़ यात्रा मार्ग, पार्किंग स्थलों, मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गो , उतरी हरिद्वार सहित मध्य हरिद्वार पर जल की बाधित आपूर्ति देख रोष जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिख अवगत करवाया कि एक तरफ सरकार द्वारा हर विभाग को कावड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न एवं कावड़ियों को समुचित व्यवस्थाओं को दो गुना बजट जारी किया गया लगातार जिला प्रशाशन पुलिस प्रशाशन धरातल पर कार्य करता नजर आ रहा है स्वयं मुख्यमंत्री सभी कार्यों की मॉनिटरिंग कर लगातार बैठके कर रहे है कि किसी भी शिवभक्त को श्रद्धालुओं को कावड़ यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो । लेकिन जल संस्थान विभाग की लापरवाही और विभाग से जुड़े अधिकारियों की धरातल पर कोई मॉनिटरिंग न होने की वजह से जगह जगह नल सूखे हुए है जिस कारण सभी शिव भक्तों को आगे मेले के दौरान पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा । कई जगह नल टूटे हुए है कई जगह नल सूखे हुए है जहा कही पानी आ रहा है तो सुबह 6 से 10 पर शाम 6 से 9 उसके अलावा सप्लाई बाधित रहती है इस ओर हरिद्वार जिला अधिकारी को ध्यान देने की आवश्यकता है विभाग को निर्देशित करने की आवश्यकता है कि इस समय अतिरिक्त नलों को लगाया जाना था उल्टा जो लगे है उसमें भी पानी की सुचारू सप्लाई नहीं । हम मुख्यमंत्री महोदय से जल्द व्यवस्था सुधारने के लिए जल संस्थान को निर्देशित करने की मांग करते है मुख्य रूप से प्रीत कमल सारस्वत, अनिल बिष्ट, रवि बिष्ट , राहुल अरोड़ा, सोनू चौधरी, एस के सैनी, सुनील मनोचा, राकेश सिंह, रवि बांगा, एस एन तिवारी उपस्थित रहे।

