मेला चिकित्सालय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों ने बाल्टियां लेकर प्रदर्शन किया, सड़क के नल से पानी भरने कोहैं मजबूर।

समस्या हरिद्वार

कर्मचारियों के परिवार वार्ड नंबर 10 मेला चिकित्सालय परिसर सड़कों पर पानी भरने को मजबूर।
    मेला चिकित्सालय परिसर हरिद्वार में पिछले तीन दिनों से पानी के के लिए त्राहि मची हुई है क्योंकि गर्मी के मौसम में पीने का पानी नहीं आ रहा है। कर्मचारियों के परिवार बाल्टी लेकर सड़को पर जाकर पानी भर रहे हैं जिसकी शिकायत दो दिन पहले ए ई  जगदीश बमरॉडा से की थी जिसके लिए कर्मचारी आए लेकिन उनके द्वारा आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई फिर उन्हें 19,20 जुलाई को बुलाया गया किंतु उनके द्वारा कहा गया कावड़ मेले की भीड़ के कारण हम आ नहीं पा रहे हैं जिसके कारण पूरी कालोनी के जिसमें कुछ आवासों को छोड़कर लगभग 40-50 आवासों में पानी की किल्लत है। किंतु जल संस्थान द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण कर्मचारियों के परिवार दर ब दर परेशान हो रहे हैं।
     कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मूल चंद चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कावड़ मेला की ड्यूटी में लगे हैं और अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी के साथ कर रहे हैं लेकिन उनके परिजन पानी के लिए मारे मारे फिर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस निस्तारण नहीं हुआ तो कर्मचारी अपने कार्य से अवकाश लेकर सड़को से पानी भरेंगे अगर जिला चिकित्सालय और अन्य चिकित्सालयों के कर्मचारी पानी वजह से अवकाश पर जाते हैं तो इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जलसंस्थान का होगा।
    कर्मचारियों ने बाल्टी लेकर विरोध प्रदर्शन किया , विरोध प्रकट करते वालों में दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, महेश कुमार, मूल चंद चौधरी, गीता, रजनी, तान्या, अमन, शीशपाल, नितिन विक्रम राणा, कामेंद्र, मुनेश, राकेश, सतीश, बद्री प्रसाद, इत्यादि ने अपना आक्रोश जताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *