मणि माई मंदिर में भंडारे के बीच पहुंचे गजराज, मची अफरातफरी।
कल शनिवार की शाम को हरिद्वार देहरादून हाइवे पर स्थित मणिमाई मंदिर के समीप हाईवे पर अचानक हाथी आ धमका। मंदिर के पास कावड़ यात्रियों के भंडारे के लिए लगाए गए शिविर में अफरा तफरी का माहौल हो गया, भीड़ देखकर हाथी उग्र हो गया और उसने कांवड़ियों के वाहन को पलट दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम व डोईवाला कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हाथी जंगल में चले गया।हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावड़ यात्री ने बताया मणिमाई मंदिर पर अचानक जंगल से हाथी मादा अपने बच्चे के साथ आ गई थी। हो हल्ला सुनकर हाथी मादा आक्रामक हो गई,यात्रियों ने बताया कि गुस्साए हाथी ने कावड़िया का बड़ा वाहन जिसमें पहले से भी कावड़िया मौजूद रहे पलट दिया जिससे कई लोग बाल बाल बच गए और कुछ लोगों को चोट आई बताया कि हाथी के आने से अफरा तफरी का माहौल हो गया था।

