श्रावण कॉवड मेला अब अपने चरम की ओर है।लाखों की तादाद में प्रतिदिन शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे है।अब तक ढाई करोड़ से अधिक कॉवड़ियों की वापसी हो चुकी है। डाक कावड़ के साथ बाइक सवार कांवड़ियों की आमद भी बढ़ गई है।

कांवड़ मेला के दूसरे चरण में प्रवेश के साथ ही नगर क्षेत्र में डाक कांवड़ के वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हरिद्वार की सबसे बड़ी पार्किंग बैरागी कैंप में इस समय 50 प्रतिशत तक भर चुकी है। बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों का आना भी जारी है जिसके साथ दोपहिया वाहनों के लिए बनाई गई अलकनंदा पार्किंग 90प्रतिशत तक फुल हो गई है। कांवड़ यात्रियों की लगातार रवानगी हो रही हैपुलिस के अनुसार पिछले चौबीस घण्टें में हरिद्वार से गंगाजल लेकर 48,00,000 कॉवडियें प्रस्थान कर चुके है। इसके साथ ही विगत 10जुलाई से अब तक करीब 2,48,90,000अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके है। बैरागी कैंप में निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार रविवार से दुपहिया वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। इस दौरानकुल खोये श्रद्धालुओं की संख्या-112,जिसमें से कुल पाये श्रद्धालुओं की संख्या-94 है। कुल डूबने वाले श्रद्धालुओं की संख्याः-22,सभी बचाये गये है।


