पिथौरागढ़ जिले के मुवानी में बड़ा सड़क हादसा।
थल पिथौरागढ़ रोड पर सवारियों से भरी मैक्स जीप नदी में गिरी।
https://youtube.com/shorts/LUpu5bCKHLw?si=wYgcqlS-mvSPHCm1
8 लोगो की मौके पर ही मौत, 3 घायल,मृतक में एक स्कूली बच्ची भी शामिल।
मौके पर पहुंची पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन टीम के साथ ही स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे।
घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।
मुवानी से बोकटा गांव को जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त जीप
घटना के बाद इलाके में छाया मातम।
