अवधूत मंडल के पास सरेबाजार फायरिंग होने से मचा हड़कंप, मैकेनिक दुकान के बाहर युवकों के दो गुटों में मारपीट के दौरान गोली चलाकर फरार हुआ एक गुट, पुलिस मौके पर पहुंची।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

अवधूत मंडल के पास मैकेनिक दुकान के बाहर फायरिंग से हड़कम्प
पुरानी रंजिश के चलते छात्रों के दो गुटों में मारपीट, एक गुट ने की फायरिंग
फायरिंग कर आरोपी बाइक व स्कूटी से हुए फरार, पुलिस मौके पर पहुंची
पीडित छात्र के पिता ने कराया तीन को नामजद समेत अन्य पर मुकदमा
दोनों गुटों के बीच पूर्व में रानीपुर क्षेत्र में हो चुकी मारपीट, रानीपुर में हैं क्रास मुकदमा।

हरिद्वार। पुरानी रंजिश के चलते गुरूवार की शाम को अवधूत मंडल आश्रम के पास बाइक मैकेनिक की दुकान के बाहर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। बताया जा रहा हैं कि छात्रों का एक गुट दूसरे पर भारी पड़ने पर दूसरे गुट ने फायरिंग कर दी। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर सीओ ज्वालापुर समेत पुलिस टीम मौके
पर पहुंची। पुलिस ने पीडित गुट से घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।

बताया जा रहा हैं कि सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग कर भागते हुए कुछ युवक देखे जा रहे है। पुलिस के मुताबिक पीडित
छात्र के पिता की ओर से तीन युवकों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया
है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्बंधित ठिकानों पर तबाडतोड छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार छात्रों के दोनों गुटों में पूर्व में भी रानीपुर क्षेत्र भेल स्थित स्टेडियम के पास मारपीट की घटना हो चुकी है। जिसके सम्बंध में पुलिस ने दोनों की ओर से क्रास मुकदमा दर्ज किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधूत मंडल आश्रम के पास गुरूवार की शाम को बाइक मैकनिक की दुकान पर टिहरी
विस्थापित कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार निवासी हर्ष चौधरी अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ बाइक ठीक करा रहा
था। तभी कुछ युवक विशु चौहान, उधम, मिक्की सहित कई युवक बाइक व स्कूटी से वहां पर पहुंचे और हर्ष चौधरी
व उसके दोस्तों के साथ मारपीट शुरू हो गयी।

बताया जा रहा हैं कि दोनों गुटों में मारपीट में दूसरा गुट कमजोर पड़ने पर उसने हर्ष चौधरी गुट पर फायरिंग कर
फरार हो गये। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर सीओ ज्वालापुर निहारिक सेमवाल, कोतवाली
ज्वालापुर एसएचओ विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी देवेन्द्र तोमर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीओ ज्वालापुर और ज्वालापुर एसएचओ ने पीडित युवक से घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटी वीे कैमरों को खंगाला गया। कैमरे में कुछ युवक बाइक व स्कूटी से
भागते नजर आ रहे है। बताया जा रहा हैं कि पीडित युवक की के पिता की ओर से तीन युवकों को नामजद करते हुए
अन्य के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश
शुरू कर दी है।

सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि अवधूत मंडल के पास हर्ष चौधरी अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ
बाइक ठीक करा रहा था। तभी बाइक व स्कूटी सवार कुछ युवक मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बाइक ठीक करा रहे युवकों
के साथ मारपीट कर फायरिंग कर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के
बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि पीडित युवक के पिता की ओर से तहरीर देकर तीन युवकों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ
शिकायत की गयी है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके सम्बंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दोनों गुटों के युवक
छात्र हैं, जिनके बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिनके बीच कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित भेल स्टेडियम के पास
मारपीट की घटना हो चुकी है। जिसके सम्बंध में कोतवाली रानीपुर में दोनों ओर से क्रास मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.