अवैध पशु कटान की सूचना पर छापामारी कर पुलिस ने बरामद किया 120 किलो मांस
अवैध रूप से पशु कटान किए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर छापामारी कर 120 किग्रा मांस व पशु कटान के उपकरण आदि बरामद किए हैं। जबकि पशु कटान कर रहा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मौहल्ला कस्साबान में अवैध रूप से पशु कटान किए जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी तो पशु काट रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर छत से होते हुए कूदकर फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बरामद मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट कर दिया गया। बरामद मांस प्रथम दृष्टया भैंस का प्रतीत हो रहा है। परीक्षण के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मांस किस पशु का है। इसलिए मांस का नमूना परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। फरार हुए आरोपी काला पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला कस्साबान की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल दीपक चैहान व रणवीर सिंह शामिल रहे।