कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीजीपी उत्तराखंड ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद
मातहत पुलिस ऑफिसर्स संग हर की पैड़ी हरिद्वार पहुंचकर की मां गंगा की पूजा अर्चना
गंगा पूजन के दौरान आईजी एल/ओ निलेश आनंद भरणे सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
हरिद्वार। आज कांवड़ मेले की तैयारियों को परखने हरिद्वार पहुंचे डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ द्वारा हर की पैड़ी पर मां गंगा जी का पूजन कर सकुशल मेला सम्पन्न कराए जाने हेतू मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।
गंगा पूजन के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए डी जी पी दीपम सेठ ने कहा कि आज से आरंभ हो रहा कांवड़ मेला आस्था का बड़ा मेला है अनुमान है कि करोड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे, तो यह सुरक्षा की दृष्टि से, यातायात प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन आदि हर तरह से चुनौतीपूर्ण है उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों से हम लोग लगातार संपर्क में हैं और उनसे मिलने वाले इनपुट को ध्यान रखा जाता है कावड़ियों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए यह संदेश का हमने व्यापक प्रचार किया करते हैं उनकी यात्रा में कोई भी व्यवधान न हो उसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हाई अलर्ट की बात भी कही। उन्होंने यात्रा प्रबंधन में अंतर राज्य समन्वय की आवश्यकता बताई।


