हरिद्वार महानगर कांग्रेस ने धामी सरकार के चार साल बताए निराशाजनक, देखें क्या लगाए आरोप।

राजनीति हरिद्वार

हरिद्वार महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि धामी सरकार के चार साल में महंगाई ,पलायन महिलाओं पर अत्याचार , आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। अमन गर्ग ने प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान महिलाओं के प्रति अपराध पर कहा कि इनमें कहीं न कहीं भाजपा नेताओं की संलिप्तता पाई जा रही है, चाहे अंकिता भंडारी का मामला हो चाहे अनामिका शर्मा का। यू सी सी में पाश्चात्य सभ्यता पर आधारित बने लिव इन रिलेशनशिप कानून से अपराध बढ़े हैं। सरकार का ब्यूरोक्रेसी पर कोई नियंत्रण नहीं है। फ्रेश वार्ता को अनेक कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया देखें वीडियो। 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों को सरकार दबाने का प्रयास करती है जिसका जीता जागता उदाहरण नगर निगम में भूमि खरीद का मामला है अगर विपक्ष ने और पत्रकारों ने आवाज ना उठे होती तो यह मामला दबा दिया जाता । मनोज सैनी ने वंदना कटारिया स्टेडियम के नाम परिवर्तन पर सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। महिला कांग्रेस की ऋचा मिश्रा ने हरिद्वार में बढ़ती नशाखोरी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। वरुण बालियान ने कहा 4 साल में प्रदेश बेहाल हुआ है। महेश प्रताप राणा ने शिवालिक नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार के मामलों को बताया। दीपक टंडन ने भी अनेक मुद्दे उठाए। इस अवसर राजीव भार्गव, ऋषभ वशिष्ठ सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *