जंगल में भटक रहे 10 वर्षीय मासूम को हरिद्वार पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू ।जंगली जानवर के पीछे पड़ने से घबराए मासूम को मिला हरिद्वार पुलिस का सहारा।
घर वालों की डांट से नाराज होकर बिजनौर से हरिद्वार निकला था नाबालिक। लाहडपुर चेक पोस्ट पर कल चेकिंग के दौरान श्यामपुर पुलिस को जंगलों में एक बच्चा घूमता दिखाई दिया जिसे देखते ही पुलिस टीम द्वारा जंगल में घुस कर उक्त नाबालिक को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
पूछताछ करने पर बच्चे ने घर वालों की डांट से नाराज होकर बिजनौर से हरिद्वार आना बताया व बताया की वह जंगलों में भटक गया था और जंगली हाथी व कई जंगली जानवर भी उसके पीछे पड़ गए थे।
बच्चे के बारे में बिजनौर पुलिस से जानकारी करने पर उक्त बच्चे की गुमशुदगी दर्ज होना पाया गया व उसके परिजनों से संपर्क कर उनको हरिद्वार बुला कर नाबालिक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार (श्यामपुर) पुलिस का धन्यवाद किया गया।