हल्की सी लापरवाही भी जान पर भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही हाल वैशाली जिले के राजापाकर निवासी जेपी यादव का भी हुआ, जो इलाके में सर्प मित्र यानी स्नेक कैचर के रूप में जाने जाते थे. लेकिन सांप रेस्क्यू के दौरान ही जेपी यादव को एक जहरीले कोबरा ने डस लिया और जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक जेपी यादव की मौत हो चुकी थी.
घटना का लाइव वीडियो आया सामने
इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सांप को पकड़ने के बाद किस तरह जेपी यादव सांप के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसी बीच सांप ने उंगली में डस लिया. कुछ देर तक सब कुछ ठीक था और जेपी सांप को डब्बे में बंद करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे सांप के जहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. इसके बाद पहले जेपी यादव जमीन पर बैठ गए और फिर जमीन पर ही गिर पड़े. आनन-फानन में जेपी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल के चिकित्सकों ने जेपी यादव को मृत घोषित कर दिया.

