हरिद्वार, 28 दिसम्बर। हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया में कैटलबेल स्पोर्ट चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार फिटनेस जोन के ओनर और इंटरनेशनल एथलिट सरबजीत सिंह एवं शालिनी सिंह ने ’द फ्यूचर यू जो की कैटलबेल स्पोर्ट वर्ल्ड लीग के लाइसेंस्ड कैटलबेल हब के सहयोग से किया। प्रतियोगिता के दौरान जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। प्रतियोगिता में सात स्टेट और तीन कंट्री के पचास खिलाड़ियों ने भाग लिया। आज़ाद अली ने कहा कि उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है कि हरिद्वार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कैटलबेल गेम को हिंदुस्तान में कम लोग जानते है। परन्तु विदेशो में इसका बहुत बोलबाला है। सरकार को इस खेल की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह बाद होने वाले नेशनल गेम में इसको शामिल करने के लिए सरकार से निवेदन करेंगे। प्रतियोगिता में जज की भूमिका अंशु तारावत एवं सुषमा बाजवा ने निभायी। जज अंशु तारावत ने कहा कि इस गेम को लेकर अब धीरे धीरे बच्चों में जागरूकता आ रही है। सरकार को भी कैटलबेल को बढ़ावा देना चाहिए। स्कूलों और कॉलेज में इस खेल को प्रोत्साहित करना चाहिए। सबसे ज्यादा रैंक लाने वालों में सर्वजीत सिंह और शालिनी सिंह रही। जनाधिकार मोर्चा की महासचिव हेमा भंडारी, ममता सिंह, अफ़ज़ाल, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।