जिला चिकित्सालय हरिद्वार से प्रमुख अधीक्षक डा विजयेश भारद्वाज के पांच वर्ष बढ़ने पर वो 01जुलाई 2025को ऋषिकेश एस पी एस चिकित्सालय मे मुख्य परामर्शदाता के रूप में सेवाएं देंगे उनका सम्मान समारोह किया गया साथ ही वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी श्रीमती मनोरमा राय, श्री मती उमा दुबे बी एच डब्ल्यू,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश दनोसी जिला चिकित्सालय हरिद्वार से सेवानिवृत विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया । साथ ही जिला क्षय रोग केंद्र से सफाई नायक गुलशन कुमार सेवा निवृत्त हुए।
डा विजयेश भारद्वाज प्रमुख अधीक्षक, मनोरमा राय नर्सिंग अधिकारी, दिनेश दनौसी, उमा दुबे बी एच डब्ल्यू को प्रतीक चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गढ़वाल मंडल पौड़ी डा सी पी त्रिपाठी ने भी शिरकत की और डा भारद्वाज और अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
नए प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह सर ने भी डा विजयेश भारद्वाज और निदेशक सी पी त्रिपाठी सर को बुके और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।
चिकित्सा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष डा यशपाल तोमर, डा सुब्रत अरोड़ा, डा अनिल वर्मा, डा शादाब, डा आनंद,डा एस के सोनी डा शिवम पाठक, डा निष्ठा गुलाटी, डा अल्पना खरे, डा पूनम,जिला मंत्री नर्सेज संवर्ग हिमांशु जोशी, हिमानी खन्ना, शालिनी त्यागी, श्यामली गुप्ता, रेणु धीमान, विजय लक्ष्मी, शैलबाला, विजय श्री,चिकित्सा स्वास्थ्य के जिला अध्यक्ष एस पी चमोली , पेंशनर संघ से बी पी चौहान, जे पी चाहर,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ केप्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर जिलामंत्री राकेश भंवर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जिलामंत्री धीरेन्द्र सिंह, सुनीता, कीर्ति, पंकज जैन,लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन प्रदीप मौर्य, आशा अमित शर्मा, फार्मेसिस्ट संघ एस पी चमोली, गीता, डी पी बहुगुणा, फिजियोथेरेपी संघ से गौरव गुलाटी पी आर डी उपनल से मिथलेश, नेहा, राहुल,
राजेश पंत, इत्यादि शामिल थे।




