आज मंगलवार को कोतवाली नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्यामपुर कोतवाली में तैनात ड्यूटी पर एक दरोगा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी की आकस्मिक मृत्यु से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक दरोगा वीरेंद्र गुसाईं वर्तमान में श्यामपुर थाने में तैनात थे। उन्हें अतिक्रमण हटाने के पुलिस अभियान में भेजा गया था।
कांवड मेले की तैयारियों को लेकर आज पुलिस बल रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान पर था इसी दौरान एएसआई वीरेंद्र सिंह गुंसाई के अचानक सीने में दर्द उठने से उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वह नीचे गिर पड़े। जिनको सहयोगियों द्वारा उनको उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने एएसआई वीरेंद्र सिंह गुसाई का चेकअप करने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। एएसआई के अचानक निधन की सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी।
सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने चिकित्सक से आई के सम्बंध में जानकारी जुटाई।
एएसआई की हदय गति रूकने के कारण मौत की बात कही जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी गुमानीवाला ऋषिकेश में रह रहे मृतक के परिजनों को भेज दी। सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गये। बताया जा रहा हैं कि मृतक एएसआई के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
