किन्नर अखाड़े ने आज हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर मसाने की होली का आयोजन किया। हरिद्वार में पहली बार श्मशान में किन्नरों को चिताओं की राख से होली खेलते देखकर लोग भोंचक रह गए।
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी के नेतृत्व में आज करीब डेढ़ दर्जन किन्नरों का दल खड़खड़ी श्मशान घाट पहुंचा। उन्होंने पहले वहां पूजा की फिर श्मशान में जल रही चिताओं की राख एक-दूसरे को लगाकर होली मनाई। हरिद्वार में इस तरह से किन्नरों को होली मनाते देख लोग चोंक गये। आमतौर पर बनारस के मणिकर्णिका घाट पर रंग एकादशी के अगले दिन इस प्रकार का आयोजन किया जाता है।इसके पीछे शिव विवाह की कथा भी बताई जाती है लेकिन हरिद्वार में ऐसा पहली बार हुआ जब किन्नरों ने श्मशान में पहुंचकर होली मनाई।
(कुमार दुष्यंत)