उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव हेतु भाजपा ने हर्ष मल्होत्रा को सौंपी जिम्मेदारी।

उत्तराखंड राजनीति राष्ट्रीय

भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की है। भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण द्वारा जारी पत्र में इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

महाराष्ट्र:: किरेन रिजिजू (केंद्रीय कैबिनेट मंत्री)

उत्तराखंड: हर्ष मल्होत्रा (केंद्रीय राज्य मंत्री)

पश्चिम बंगाल: रवि शंकर प्रसाद (सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री)

इन नियुक्त अधिकारियों को संबंधित राज्यों में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे राज्य इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के प्रतिनिधियों का चुनाव कराएंगे।

उत्तराखंड में हर्ष मल्होत्रा को चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश में नए भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *