जमानत पर रिहा होने के बाद समर्थकों के साथ हुडदंग मचा रहे आरोपी पर हरिद्वार पुलिस ने लिया एक्शन, मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी ।

Police अपराध हरिद्वार

13 महीने हिरासत में रहने के बाद विधायक  प्रतिनिधि को मिली जमानत और बाहर आते ही कर दी ऐसी हरकत कि फिर से पुलिस कार्यवाही का फिर से करना पड़ा सामना,पर पुलिस ने की कार्यवाही, गिरफ्तारी से बचने के लिए छुपता फिर रहा है आरोपी, हरकत की देखें वीडियो

हरिद्वार। दिनांक 20-06/2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कान्हापुर का अनीश जमानत पर रिहा होने के बाद अपने 40 – 50 समर्थकों के साथ काफी हुडदंग मचा रहा है ,आरोपी अपनी गाड़ी पर विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर हूंटर बजाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का पूर्ण उल्लंघन करने के जुर्म में जब अनीश उपरोक्त को उनके समर्थकों के साथ रैली निकाली।


मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी अनीश और उसके समर्थकों के खिलाफ म कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 190/ 192/ 188 BNS  पंजीकृत किया गया। अनीस तथा उसके समर्थकों तथा उनके वाहनों में लगे हूंटर के संबंध में आवश्यक कार्रवाई जारी है।
उक्त प्रकरण में कथित मुख्य आरोपी के घर पर कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। जमानत पर छूटे अनीश के घर पर मौजूद न मिलने पर पुलिस द्वारा उसके भाई जावेद को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के साथ ही वायरल वीडियो में दिख रही एक स्कॉर्पियों और दो बोलेरो गाड़ियों का भी कोतवाली गंग नहर में लाकर  सीज किया गया। मुख्य आरोपी की तलाश के साथ ही साथ अन्य युवकों को भी चिह्नित करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही हैl
कथित विधायक प्रतिनिधि-
अनीश पुत्र यामीन निवासी ग्राम कान्हापुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 330/2015 धारा 225(b)/332/353/279/504/323 IPC PS ROORKE
2- मु0अ0सं0-382/2022 धारा 420/467/468/120B IPC PS ROORKEE
3- मु0अ0सं0286/2024 धारा 147/148/307/325/341/504/506 IPC PS ROORKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *