गज़ब – वीआईपी नंबर 0001 के लिए देहरादून के एक व्यक्ति ने 13 लाख 77 हजार रुपये खर्च कर दिए।

Dehradun उत्तराखंड राष्ट्रीय


गाड़ियों व मोबाइल के नंबर अब लोगो के बड़े स्टेटस सिम्बल बन गए हैं। इसके लिए दून में नया रिकॉर्ड बना है परिवहन विभाग दून मे 0001 नंबर के लिए 13 लाख 77 हजार की बोली लग गई। पहले इसी नंबर के लिए 8 लाख 45 हजार की बोली लगी थी जो रिकॉर्ड अब ध्वस्त हो गया।

स्टेटस सिंबल के लिए लोग अब पैसे की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने के लिए लोग जमकर पैसे खर्च कर रहे हैं। मोबाइल नंबर हो या गाड़ी का नंबर लोगों में वीआईपी नंबर रखने का क्रेज बढ़ रहा है.अपने वाहन का पंजीयन नंबर वीआइपी लेना देहरादून वासियों के लिए स्टेटस सिंबल बन चुका है।

वीआइपी नंबर की चाह में दूनवासी लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे यही वजह है कि देहरादून परिवहन विभाग की अनोखे नंबरों के लिए आनलाइन बोली में इस बार 0001 नंबर ने अब तक के समस्त रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। यह नंबर 13 लाख 77 हजार रुपये में बिका। यह नंबर रियल एस्टेट कारोबारी जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स ने अपनी वोल्वो कार के लिए खरीदा है।

अप्रैल-2024 में एक कारोबारी ने यह नंबर आठ लाख 45 हजार रुपये में खरीदा था, जो अब तक इसकी सर्वाधिक कीमत थी। लेकिन इस नंबर ने रविवार शाम को अपना ही रिकार्ड तोड़ डाला और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि इस बार (यूके07-एचसी) सीरीज कुल 25 नंबरों की आनलाइन बोली लगाई गई। आरटीओ सैनी ने बताया कि (यूके07-एचसी) सीरीज के लिए 0001 नंबर ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने कहा कि लोगों में फैंसी नंबर को लेकर लोगों में क्रेज देखा जा रहा है. जिसका नतीजा है कि लोग ऑनलाइन बोली में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं. इससे परिवहन विभाग के आय में भी इजाफा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *