अजब गजब – अधिशासी अभियंता ने खोई फाइल पाने के लिए अपने अधीनस्थों को दो-दो मुट्ठी चावल मंदिर में देने को कहा ,अब विभाग ने मांगा है स्पष्टीकरण।

उत्तराखंड समस्या

उत्तराखंड में यहां PWD के एक इंजीनियर  ने एक अजीबोगरीब आदेश पत्र जारी किया था जिसमे लिखा गया कि मंदिर में डाल दो चावल, देवता करेंगे न्याय, अब विभागाध्यक्ष ने मांगा है स्पष्टीकरण।

लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका खो गई। काफी तलाश के बाद नहीं मिली और मामला अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार तक पहुंचा। उन्होंने एक विचित्र आदेश 16 मई को जारी कर दिया। देखें आदेश


एनएच खंड लोक निर्माण विभाग लोहाघाट के अधिशासी अभियंता का यह अजीबोगरीब कार्यालयी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आदेश के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और विभागाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता का जवाब-तलब कर लिया।

बताया जा रहा है कि एक विभागीय सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका खो गई। काफी तलाश के बाद नहीं मिली और मामला अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार तक पहुंचा। उन्होंने एक विचित्र आदेश जारी कर दिया
आदेश में उनकी ओर से कहा गया कि खंड में कार्यरत सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गई है। इससे सहायक अभियंता मानसिक रूप से काफी चिंतित हैं। सेवा पुस्तिका न मिलने की दशा में यह विचार आया है क्यों न कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी दैवीय आस्था के आधार पर अपने-अपने घरों से दो मुट्ठी चावल मांग कर किसी मंदिर में डाल दें और वही देवता न्याय करेंगे। यह पत्र जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोनिवि मुख्यालय ने प्रकरण का संज्ञान लिया।

लोनिवि विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र शर्मा ने अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार से जारी किए गए आदेश के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। विभागाध्यक्ष ने कहा कि ईई की ओर से जारी आदेश कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। उक्त कार्यालय आदेश दैवीय आस्था को आधार बनाकर किस उद्देश्य से शासकीय कार्यशैली में किया गया है, इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिन के भीतर कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *