सोशल मीडिया पर मिली शिकायत पर हरिद्वार पुलिस ने किया रिएक्ट कार से स्टंट कर रहे चार युवक दबोचे।
युवकों के मेडिकल में हुई शराब की पुष्टी ,चारों युवकों का कटा चालान।
https://youtube.com/shorts/vKgsUCC4rFU?si=XJ5Q6I0lkBD97IWP
सजग युवाजिम्मेदार बनें तो समाज खुद ब खुद अराजक तत्वों से मुक्त हो जाता है। साथ ही साथ कानून व्यवस्था के लिए उत्तरदायी पुलिस को व्यवस्था बनाने में आसानी होती है। ऐसा ही एक केस भेल में देखने को मिला जहां
बीती रात भगत सिंह चौक की तरफ से B.H.E.L. की तरफ आ रही i10 कार की जिसमें बैठे युवक ऐसे मदमस्त थे कि रैश ड्राइविंग कर राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जान तो खतरे में डाल ही रहे थे लेकिन साथ ही ओवर स्पीड और कार की खिड़कियों से बाहर लटक कर अपनी जान के भी दुश्मन बन बैठे थे।
किसी समझदार युवक ने उक्त कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो संबंधित वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए कार की तलाश में जुटी टीम ने उक्त कार को सेक्टर-1 पर रोक लिया। ड्राइवर सहित कार सवार चारों युवकों के नशे में लगने पर जब उनका मेडिकल कराया गया तो शराब की पुष्टी हुई।
कार को सीज कर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। अन्य तीनों युवकों के खिलाफ भी कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई।
पकड़े गए युवक
1- कुशाग्र गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी क्लेमन्टाउन देहरादून (ड्राइवर)
2- आर्यन गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी सहारनपुर उ0प्र0 उम्र0 18
3- हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी पुत्र अनिल गुप्ता निवासी सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 24 वर्ष
4- गौरव गुप्ता पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी करनाल हरियाणा उम्र0 18 वर्ष

