हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फायरिंग की घटना में शामिल बदमाश को किया गिरफ्तार।

Police अपराध हरिद्वार

बीती 11 -12 मई की रात सालियर के पास हरिद्वार पुलिस एवं बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल।

घायल बदमाश को रुड़की जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।एसपी देहात सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल व अस्पताल का किया दौरा।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एस पी देहात ने बताया कि कल गंग नहर क्षेत्र में झगड़े एवं फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था उसके द्वारा हमलावरों की पहचान बताई गई थी। इसी को लेकर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार एक व्यक्ति जाता दिखा पुलिस द्वारा रोकने पर उसने भागने का प्रयास किया और वह फिसल गया तब उसने पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोली चलाई जो उसके पैर में लगी।
घायल बदमाश की पहचान रोहित पुत्र महावीर सिंह निवासी करौंदी भगवानपुर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। जो कल गंग नहर के पास हुई फायरिंग की घटना में शामिल बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोहित पर पर पुलिस रिकॉर्ड में आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसके बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *