भारत-पाकिस्तान के बीच आज शाम 5 बजे से युद्धविराम शुरू हो गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव का दौर आखिरकार खत्म हो गया है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम को एक छोटी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे से सीजफायर लागू है। उन्होंने कहा अगले दौर की बैठक 12 मई को होगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सी अध्यक्षों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान तुरंत प्रभाव से युद्ध विराम के तैयार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!
