आज जनपद हरिद्वार में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव के अवसर पर स्वीप टीम हरिद्वार द्वारा मतदान के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के स्वीप समन्वयक आशुतोष भंडारी जी ने शत प्रतिशत मतदान की अपील की। नए एवं प्रथम बार मतदान करने वाली महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया, उन्हें मतदान के विषय में विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्य डॉ. संतोष कुमार चमोला, ललित मोहन जोशी, धर्मवीर सिंह, रवि कुमार आदि द्वारा आगंतुक महिलाओं एवं नारी शक्ति को मतदान से संबंधित मुदद्रित पंपलेट, कैलेंडर एवं अन्य सामग्री वितरित की गई।
इस दौरान आगंतुकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए तैयार किया गये हस्ताक्षर अभियान तथा सेल्फी प्वाइंट पर फ़ोटो खिंचाई। हस्त्ताक्षर अभियान का शुभारंभ श्री पी एल शाह उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार ने किया। मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए मनोनीत किए गए स्वीप आईकॉन श्रीमती वैशाली शर्मा, श्री रमेश भाटिया तथा दिव्यांग आईकॉन श्री मनोज कुमार जी द्वारा मतदाताओं के बीच जाकर महिलाओं को प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने की उद्देश्य से मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वीप टीम द्वारा स्टॉल भी लगाई गई, जिसमें स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विविध गतिविधियों यथा पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली बनाने की प्रतियोगिता जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, मतदाता शपथ, मेहंदी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के विषय में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्टॉल का अवलोकन करने वाले प्रत्येक आगंतुक की शत प्रतिशत मतदान से संबंधित जिज्ञासाओं को दूर करने का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त डा. संतोष कुमार चमोला ने अवगत कराया कि सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 में जनपद हरिद्वार द्वारा 75 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है। प्रिंट मीडिया द्वारा भी विशिष्ट जानकारी प्राप्त की गई।