हरिद्वार। श्री मनमाधव गोंडेश्वर वैष्णव आचार्य प्रसिद्ध कथावाचक पुण्डरीक गोस्वामी ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ हिमांशु द्विवेदी द्वारा संपादित सत्य हरिशचंद्र महाकाव्य का प्रमोशन किया। प्रसिद्ध कथा वाचक पुण्डरीक गोस्वामी कृष्ण चेतना को फैलने और चैतन्य महाप्रभु से प्रेरित होकर विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर त्रिदिवसीय कथा सुनाने आये हुए थे । कथा के समापन पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ हिमांशु द्विवेदी द्वारा संपादित पुस्तक सत्य हरिश्चंद्र महाकाव्य का प्रमोशन किया। इस प्रमोशन में कथा वाचक के पिता ज्योतिषाचार्य श्रीभूति कृष्ण गोस्वामी , श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामंत्री तन्मय वशिष्ठ , अंजू द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
