नवनियुक्त एसपी जीआरपी तृप्टि भट्ट ने संभाला पदभार । महिला संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्रवाई, ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के दिए निर्देश।

Police हरिद्वार
Listen to this article

महिला संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्रवाई, ट्रेनों मे चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए
हरिद्वार, 31 दिसम्बर। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी तृप्ति भट्ट ने मंगलवार को जीआरपी मुख्यालय पहुंच पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधीनस्थों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तृप्ति भट्ट ने सभी अधीनस्थों को महिला अपराध में त्वरित कार्रवाई करने व ट्रेनों मे चोरी, डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की सूचना मिलने पर संवेदनशीलता से सुनकर मुकदमा दर्ज करें। पुलिस एक्ट, एमवी एक्ट, आबकारी एक्ट व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करे। इसके साथ ही ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती राज्यों एवं जनपदीय पुलिस से समन्वय कर पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों का सत्यापन कराएं। एसपी ने कहा कि आरपीएफ एवं रेलवे विभाग से समन्वय करते हुए ट्रेनों में रोटेशनवार सशस्त्र एस्कोर्ट ड्यूटी नियुक्त करे व इनामी एवं मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कमर कसे। साथ ही आगामी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता एवं स्वान दल के साथ चौकिंग/सत्यापन की कार्यवाही व वर्तमान में प्रचलित नशामुक्ति अभियान, माल निस्तारण व मफरूरों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान में व्यक्तिगत रूचि लेकर अभियान सफल बनाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने हेतु स्थान चिन्हित कर मांग की आवश्यकता का विवरण भेजे और सीसीटीएनएस में घटना से संबन्धित पूर्ण जानकारी संबन्धित आईआईएफ फार्म में अंकित करें। साथ ही टप्पेबाज, जहरखुरान, चैन स्नैचर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सादे वस्त्रों में पुलिस बल नियुक्त करने व नववर्ष के दृष्टिगत पुलिस बल की विजीबल्टी बढाते हुए स्वंय उपस्थित रहकर रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में सघन चौकिंग की कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी टीएस राणा व एसओ अनुज सिंह सहित अन्य अधीनस्थ एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.