हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दो गिरफ्तार,05 बदमाश फरार, तलाश जारी।
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर थाना क्षेत्र सराय रोड़ स्थित मंडी के बाहर कल शनिवार दोपहर में गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के बी फार्मा के तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल मलिक शामली निवासी पर काले रंग की स्कॉर्पियों सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी गई थी। हरिद्वार पुलिस तभी से लगातार बदमाशों की तलाश में थी देर रात स्कॉर्पियों कार सवार बदमाशों और ज्वालापुर पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान ने एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 05 बदमाश फरार हो गये।
घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोल समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी समेत एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी जुटाई। दोनों बदमाशों की पहचान निष्कर्ष त्यागी उर्फ़ धुर्व पुत्र नीरज त्यागी निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली और उदयराज पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ उ.प्र. के रूप में हुई है, जिनमें निष्कर्ष घायल हुआ है।
बताया जा रहा हैं कि छात्र उज्जवल अपने दोस्त से मिलने जुर्स कंट्री ज्वालापुर गया था, इसी दौरान स्कॉर्पियों सवार नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर जानलेवा हमला किया और हवा में फायरिंग कर फरार हो गये। पुलिस काले रंग की स्कॉर्पियों सवार बदमाशो की तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा हैं कि रात को बदमाशों और पुलिस के बीच कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मुठभेड हो गयी।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि दोपहर की घटना क्रम को लेकर पुलिस काले रंग की स्कॉर्पियों कार की तलाश में जुटी थी। ज्वालापुर पुलिस बीती रात को पुल जटवाड़ा के पास चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान संदिग्ध काजे रंग की स्कॉर्पियों कार देखी गयी। जिसको रोकने का प्रयास किया गया, तो कार चालक पुलिस का बैरिकेट तोड़ कर नहर पटरी से बहादराबाद की ओर भाग खड़े हुए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बहादराबाद पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए स्कॉर्पियों कार का पीछा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस ने भी जबाबी कार्यवाही की गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि 5 बदमाश फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।