उत्तराखंड में यहां दुकान विवाद के चलते पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस द्वारा हत्यारोपियों की तलाश जारी।

Police अपराध उत्तराखंड

जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में दुकान विवाद के चलते देर रात पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

ईश्वर कालोनी, रुद्रपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात 2ः20 बजे अवधेश कुमार सलूजा व दिनेश कुमार सलूजा पुत्र सुन्दर दास सलूजा निवासी मॉडल कालोनी रुद्रपुर व उनके साथ 10-15 अज्ञात लोग जेसीबी के साथ उनकी गल्ला मंडी स्थित दुकान लुधियान एग्रो ट्रेडर्स में तोड़फोड़ कर रहे थे। उनके चौकीदार ने फोन पर बताया तो वह अपने भाई और पिता के साथ मौके पर अपनी दुकान पर आये और उनसे दुकान तोड़ने से मना किया कि रात को दुकान क्यों तोड़ रहे हो तो वे उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने इन लोगो पर गोली चला दी जो उनके भाई मनदीप सिंह व पिता गुरमेज सिंह को लग गई गोली लगने से उसका छोटा भाई व पिता मौके पर ही खत्म हो गये।

यह सारी घटना उनकी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वह डीवीआर में रिकार्डिंग देखकर बाकी लोगों की भी पहचान करेंगे।पुलिस द्वारा हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद मंडी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार गल्ला मण्डी स्थित लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स दुकान को लेकर ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह व मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा तथा अवधेश सलूजा के बीच दुकान की लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा था। बताया जा रहा है कि यह दुकान अवधेश ने बैंक में गिरवी रखी थी लेकिन समय से किस चुकता न करने के कारण बैंक ने इसे नीलाम कर दिया जिसे गुरमेज सिंह ने 48 लाख में खरीद लिया अवधेश तभी से सुरेंद्र से रंजिश रखने लगा और दुकान पर कब्जा करने का प्रयास करने लगा

सोमवार तड़के दिनेश सलूजा पक्ष के लोग जेसीबी मशीन लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंच गये। उन्होंने जेसीबी से दुकान को तोड़ना शुरू कर दिया। गार्ड ने इसकी जानकारी गुरमेज सिंह को दी । गुरमेज ने सीसीटीवी कैमरे से लाईव जानकारी देखा तो कुछ लोग दुकान को जेसीबी से तोड़ रहे थे जिस पर गुरमेज सिंह अपने बेटे सुरेन्द्र सिंह और मनप्रीत के साथ मौके पर पहुंचे। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दुकान के समीप पहुंचते ही दिनेश पक्ष के लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से 60 वर्षीय गुरमेज सिंह और उनका पुत्र 26 वर्षीय मनप्रीत लहुलुहान होकर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से मंडी क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

मौके से सुरेंद्र किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। गंभीर रूप से घायल गुरमेज और मनप्रीत को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गोलीकाण्ड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद व्यापारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्रतारी की जाएगी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दोहरे हत्याकांड से गल्ला मंडी सहित पूरे शहर में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए गल्ला मंडी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं मामले में तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसी कैमरे में भी कैद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *