माधोपुर में युवक के तालाब में डूबने से हुई मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई , पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर सिंह ने बताया।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत ग्राम माधोपुर में 25 अगस्त को हुई घटना के संदर्भ में मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया था) प्राप्त होने उपरांत पुलिस अधीक्षक (देहात) स्वपन किशोर सिंह द्वारा कोतवाली गंगनहर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि मृतक की मृत्यु पानी में डूबने से हुई है एवं गोली मारे जाने, पैर बंधे होने, दांत टूटने इत्यादि सोशल मीडिया पर चल रही कई भ्रामक ख़बरों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं हुई है। मृतक एवं उसके परिजनों का गोकशी के संदर्भ में अपराधिक इतिहास की जानकारी मिली है।

पत्रकारों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए एस पी देहात ने बताया कि माधोपुर गाँव मे 25 अगस्त को तालाब से वसीम उर्फ मोनू के मिले शव का
पोस्टमार्टम पूरे पैनल के साथ किया गया है। जिसमें मोनू उर्फ वसीम की मौत डूबने से होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा भ्रामकता फैलाने वालों के खिलाफ भी
कार्यवाही की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि वसीम के परिवार के सदस्यों पर कई आपराधिक मामले दर्ज है साथ ही उन्होंने स्कूटी और गोमांस के बारे में भी बताया कि पुलिस के पास उसकी भी वीडियो है। एस पी के बयान का वीडियो देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published.