अप्रवासी उत्तराखंडियों की सुविधा के लिएअपर सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक अलग से सेल का गठन , शैलेश बगौली होंगे समन्वयक।

उत्तराखंड प्रशासन
Listen to this article

देहरादून, अप्रवासी उत्तराखंडियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री के अपर सचिव की अध्यक्षता में एक अलग से सेल का गठन किया है , अपर सचिव श्रीमती राधा रतुड़ी द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस सेल के समन्वयक शैलेश बगौली और
अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना
आर0मीनाक्षी सुन्दरम्, सचिव, नियोजन विभाग
विनय शंकर पाण्डेय, सचिव, औद्योगिक विकास विभाग और सुधीर नौटियाल, से.नि. निदेशक, उद्योग को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

ज्ञात रहे जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते माह लंदन गए थे तब देश से बाहर रह रहे उत्तराखण्ड के अप्रवासियों हेतु “अप्रवासी सेल” गठित करने की घोषणा की थी और अब इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा बीते 25 सितम्बर को लंदन में आयोजित रोड शो से पूर्व अप्रवासी सम्मेलन में यह घोषणा की गई थी।

इस सेल का मुख्य उद्देश्य विदेश या राज्य से बाहर निवास कर रहे अप्रवासी उत्तराखंडियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सहायता करना है। इसके साथ ही इस सेल से राज्य के विकास में सुझाव एवं सहयोग भी लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.