जिलाधिकारी ने हरिद्वार जिले के इन क्षेत्रों में 05 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए लिया गया निर्णय।

प्रशासन हरिद्वार


विकास खण्ड भगवानपुर की ग्राम पंचायत हल्लूमजरा में ग्राम प्रधान के पद/स्थानों पर 05 अक्टूबर, 2023 को होगा मतदान
इस प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले समस्त मतदाताओं के लिए मतदान करने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि अधिसूचना संख्या-487 दिनांक 13 सितम्बर 2023 के क्रम में जनपद हरिद्वार के विकास खण्ड भगवानपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत प्रधान के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन कराया जाना है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस क्रम में बताया कि विकास खण्ड भगवानपुर की ग्राम पंचायत हल्लूमजरा में ग्राम प्रधान के पद/स्थानों पर दिनांक 05 अक्टूबर, 2023 को मतदान कराया जाना है, जिसके क्रम में इस प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले समस्त मतदाताओं के लिए मतदान करने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने साथ ही यह भी जानकारी दी कि सम्बधित निर्वाचन क्षेत्रो के अन्तर्गत पडने वाले शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थाओं/अर्द्ध-निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानांें में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरो/मजदूरो के लिये भी मतदान करने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.