बहादराबाद ब्लॉक की द्वितीय चरण की चैंपियनशिप प्रतियोगिता सम्पन्न,
तृतीय चरण की प्रतियोगिता 30 अप्रैल को।

खेल हरिद्वार

जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में बहादराबाद ब्लॉक की द्वितीय चरण की एथलेटिक चैंपियनशिप आज पूर्व कार्यक्रम के अनुसार डॉo हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के कीड़ा मैदान पर संपन्न हुई चैंपियनशिप का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए बालक बालिका खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।


   विजेता बालक बालिकाओं को दिनांक 11 मइ 2025 को ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी रुड़की में आयोजित की जाने वाली डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक  चैंपियनशिप मैं प्रतिभाग करने हेतू चुना गया है  विजेता बालक बालिकाओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य महोदय ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
खेल विभाग हरिद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद के द्वारा  27 व 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री उदय मान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत चयन प्रतियोगिता होने के कारण ब्लॉक की अंतिम चरण की चैंपियनशिप का आयोजन अब दिनांक 30 अप्रैल दिन बुधवार को के०वी०एम० पब्लिक स्कूल बादशाहपुर (निकट शनि मंदिर) मैं  किया जाएगा । इस लिए सभी खिलाड़ी बालक एवं बालिकाएं समय के अनुसार के०वी०एम० पब्लिक स्कूल के कीड़ा मैदान में पहुंचकर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी बालक बालिका अपने साथ आधार कार्ड और₹25 पंजीकरण शुल्क लेकर  आएंगे।
       

Leave a Reply

Your email address will not be published.