बहादराबाद ब्लॉक की प्रथम चरण की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न
द्वितीय चरण की प्रतियोगिता कल 26 को।

खेल हरिद्वार

  बहादराबाद की ब्लॉक स्तरीय चैंपियनशिप के क्रम में प्रथम चरण की प्रतियोगिता रानी लक्ष्मी बाई मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राम बहादुरपुर जट में संपन्न की गई ।जिसमें बड़ी संख्या में बालक बालिकाओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य आदर्श बल सदन इंटर कॉलेज व प्रमुख समाजसेवी बहादुरपुर जट के द्वारा 60 मीटर की दौड़ के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया।


उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह चौहान ने एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव भारत भूषण तथा विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक गण  अरुण रेड्डी राजेश मिश्रा आदि का माला पहना कर स्वागत किया ।
ब्लॉक चैंपियनशिप के अंतर्गत बालक बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।


  विजेता बालक बालिकाओं को समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया समापन के अवसर पर जिला युवा कल्याण विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक मुकेश भट्ट का भी सम्मान किया गया ।उनके द्वारा भी रानी लक्ष्मी बाई मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 60 मीटर दौड़ के विजेता बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
तेज धूप होने के कारण समापन समारोह आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न किया गया ।सभी विजेता बालक बालिकाओं को अतिथि गणों के द्वारा प्रमाण पत्र वित्तरित कर सम्मानित किया गया ।


ब्लॉक स्तरीय सभी विजेता बालक बालिकाएं 11 मइ 2025 दिन रविवार को ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी रुड़की में संपन्न होने वाली डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप हरिद्वार में प्रतिभाग करेंगे। डिस्ट्रिक्ट  चैंपियनशिप में विजेता बालक बालिकाएं (क्वालीफाई करने वाले) नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक  मीट तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में प्रतिभाग करने के लिए हरिद्वार जनपद एथलेटिक टीम में चुने जाएंगे ।
बहादराबाद ब्लॉक की द्वितीय चरण की प्रतियोगिता कल दिनांक 26 मइ 2025 दिन शुक्रवार को डॉo हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के खेल मैदान पर प्रातः 10:00 बजे से आरंभ की जाएगी
ब्लॉक चैंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार जनपद में प्रथम बार डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकैडमी हरिद्वार-उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.