भेल हरिद्वार के सेक्टर 1 में जंगली हाथियों के एक झुंड के आवासीय परिसर में आ जाने से मची भगदड़, वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थिति संभाली।

Uncategorized समस्या हरिद्वार

आज जंगली हाथियों का एक झुंड भेल के वन से भटक कर सेक्टर एक की आवासीय कॉलोनी में आ गया हाथियों को देखकर सड़क पर भगदड़ की स्थिति बन गई दोनों और ट्रैफिक जाम हो गया वन विभाग की कर्मियों ने पहुंचकर स्थिति संभाली और हाथी भी आगे निकल गए ।कुछ देर के लिए झुंड से एक हाथी कुछ अलग हुआ तो उसने उत्पादन करते हुए एक स्कूटी को उठाकर पटक दिया। देखिए सेक्टर 1 के बैंक के पास रखी स्कूटी को हाथी ने गिरा दिया और हाथियों का झुंड उस गली से गुजरा हुआ दिखाई दे रहा है जो बाद में मध्य मार्ग से होकर चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.