आज जंगली हाथियों का एक झुंड भेल के वन से भटक कर सेक्टर एक की आवासीय कॉलोनी में आ गया हाथियों को देखकर सड़क पर भगदड़ की स्थिति बन गई दोनों और ट्रैफिक जाम हो गया वन विभाग की कर्मियों ने पहुंचकर स्थिति संभाली और हाथी भी आगे निकल गए ।कुछ देर के लिए झुंड से एक हाथी कुछ अलग हुआ तो उसने उत्पादन करते हुए एक स्कूटी को उठाकर पटक दिया। देखिए सेक्टर 1 के बैंक के पास रखी स्कूटी को हाथी ने गिरा दिया और हाथियों का झुंड उस गली से गुजरा हुआ दिखाई दे रहा है जो बाद में मध्य मार्ग से होकर चला गया।





Bengali
English
Gujarati
Hindi
Kannada
Marathi
Nepali
Portuguese
Punjabi
Russian
Sindhi
Tamil
Telugu