220 किलो नील गाय के मांस के साथ कार सवार 04 तस्करों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

जंगली जानवरों का शिकार कर उनके मांस की तस्करी करने वाले 04 गिरफ्तार।

कार से 220 किलो नील गाय का मांस, उपकरण, एक कार बरामद

कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान कार सवार चार जंगली जानवरों के मांस की तस्करी करने वाले तस्करों को दबोचा है। पुलिस ने कार से 220 किलो नील गाय का मास, मांस काटने के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक बीती शाम पुलिस क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार आती नजर आयी। जिसको रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी। जिसपर शक होने पर पुलिस ने कार का पीछ कर कुछ ही दूरी पर घेर घोट कर रोक लिया। पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर 220 किलो नील गाय का मांस, मांस काटने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने कार सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आजम अली पुत्र इसरार अली निवासी बडा बगड सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार, इरशाद पुत्र अशरफ अली निवासी ढाब मौहल्ला सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार, फैसल पुत्र इकबाल निवासी बडा बगड सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार और मोहब्बत मलिक पुत्र मिदा हसन निवासी ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया है। आरोपियों ने खुलासा किया कि वह जंगली जानवरों का शिकार का उनका मांस की तस्करी करते है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.