देर रात हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल।

Dehradun Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार एवं देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

7/8 दिसम्बर की रात्रि समय करीब 01.00 बजे को रात्रि में जनपद देहरादून पुलिस द्वारा एक संदिग्ध आई 10 कार का रुड़की से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था तथा थाना बहादराबाद पुलिस को सूचना दी गई थी शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी । वहां आई 10 बड़ेरी की ओर भागी जिसका बहादराबाद पुलिस एवं देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया गया आई 10 कार में सवार 3 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी आत्म रक्षा में जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी है व 2 बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देडरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है । मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त i 20 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है।
घायल बदमाश की तलाशी पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने अंगूठी बरामद हुई है। पुलिस बदमाश का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.