छात्रों से स्कूल में कार धुलवाने वाले मास्टर साहब हुए निलंबित, वीडियो हुआ वायरल। उत्तराखंड में मास्टर जी द्वारा बच्चों से कर जुड़वाने का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा था जिसे सीधे डीएम ने देखा और मास्टर जी का कर दिया जवाब तलब ।
चमोली के थराली के जूनिधार सरकारी स्कूल में मास्टर साहब अपनी कार बच्चों से धुलवाकर चमकवा रहे थे कि अचानक एक युवक पहुंचा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिस पर अब एक्शन हो गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा चमोली धर्म सिंह रावत ने जानकारी दी कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार, थराली में तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को गंभीर आरोपों के आधार पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जांच में प्रस्तावित आरोपों के अनुसार, संबंधित शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें विद्यालय के छात्रों से उनकी निजी कार धुलवाई जा रही है। इस घटना से विभाग की छवि धूमिल होने के साथ ही शिक्षक पद की गरिमा को ठेस पहुँची है। इसके अतिरिक्त, विद्यालय अवधि में छात्र-छात्राओं से निजी कार्य करवाने के कारण पठन-पाठन कार्य बाधित हुआ, जो कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है।
धर्म सिंह रावत ने बताया कि निलंबन अवधि में निलंबित अध्यापक को वित्तीय नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की व्यवस्था अनुमन्य रहेगी। साथ ही उन्हें उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा, थराली कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इस अवधि में उनकी दैनिक उपस्थिति उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दर्ज होगी तथा बिना अनुमति मुख्यालय त्यागना वर्जित रहेगा।उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच हेतु उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा थराली को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।


