बहादराबाद क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया, फैक्ट्री मालिक सहित दो की मौत, एक रेफर।

दुर्घटना हरिद्वार
Listen to this article

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया, दो की मौत, , एक रेफर
दर्जन भर फॉयर टेंडरो ने तड़के आग पर पाया काबू,
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रात भर घटना स्थल पर रहे मौजूद
पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में आग रात साढे आठ बजे लगी, तडके पाया काबू
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के कारणों पर संस्पेस बरकरार

हरिद्वार । बहादराबाद थाना क्षेत्र मे बीती रात लगी गणपति केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग पर दमकल विभाग की दर्जन भर गाडियों ने भारी मशकत के बाद काबू पा लिया। दमकल विभाग कर्मी रात भर रात को काबू में पाने के जुझते रहे। एसपी सिटी, एसपी देहात, सीओ, एसडीएम समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रहकर अपनी पैनी नजर बनाये रहे। बताया जा रहा हैं कि आग में झुलसने पर एक कर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने कर्मी को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।

दमकल विभाग कर्मियों के सामने अपने को सुरक्षित रखते हुए भीषण आग पर काबू पाना चुनौती बनी रही। फैक्ट्री में आग लगने के दौरान पांच लोगों के फंसे होने की सूचना पर प्रशासन हड़कम्प मच गया। दमकल विभाग इस सूचना पर फंसे लोगों की जान बचाने के प्रयास में जुटे रहे। दमकल विभाग ने तड़के आग पर काबू पाने के बाद फैक्ट्री के टायलेट से एक कर्मी का जला शव बरामद किया, और फैक्ट्री के मालिक का शव भी मिला।दमकल विभाग और पुलिस फैक्ट्री के भीतर अन्य किसी कर्मी के शव होने की सम्भावना को देखते हुए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं फैक्ट्री में आग लगने के कारणों पर अभी तक संस्पेस बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में बीती रात करीब साढे आठ बजे भीषण आग लग गयी। केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर मायापुर हरिद्वार और सिडकुल से दमकल की गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों की तमाम दमकल टेंडरो को मौके पर बुलाया गया। सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, एसडीएम अजय वीर सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रात भर मौके पर मौजूद रहकर घटना पर अपनी पैनी नजर बनाये रहे। बताया जा रहा हैं कि दमकल विभाग कर्मियों ने आग से झुलसे एक कर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसकी हालत नाजूक देखते हुए उसको चिकित्सकों ने कर्मी को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। फैक्ट्री में प्रारम्भिक तौर पर पांच अन्य लोगों के मौजूद होने की बात कही जा रही थी। इस जानकारी पर प्रशासन और दमकल विभाग कर्मियों के सामने उनको सुरक्षित बचाने की तमाम प्रयास किये जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि केमिकल से लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों द्वारा पानी डाला जा रहा था कि भारी विस्फोट भी होते देखे गये। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में दमकल विभाग रात भर भीषण आग पर काबू पाने के लिए जदोजहद करते रहे। बताया जा रहा हैं कि दमकल विभाग कर्मियों ने केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को तड़के करीब पांच बजे काबू पा लिया गया। जिसके बाद दमकल कर्मियों और पुलिस के द्वारा फैक्ट्री में अन्य कर्मियों की मौजूदगी की सम्भावना को देखते हुए सर्च अभियान चलाया गया। हरिद्वार पुलिस के अनुसार इस घटना में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें फैक्ट्री का मालिक भी सम्मिलित है यदि और कोई भी कर्मी फैक्ट्री में मौजूद रहा होगा, तो उसका बचना मुश्किल है। दकमल विभाग और पुलिस का फैक्ट्री में सर्च अभियान जारी है। फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी तक इस पर सस्पेंस बना हुआ है। दमकल विभाग और पुलिस आग लगने के कारणों की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.